महराजगंज। परतावल ब्लाक के पिपरा लाला गांव में पांच लाख से अधिक रकम खर्च कर लगभग 40 स्ट्रीट लाइट लगवाई गई थी। सभी स्ट्रीट लाइटें चंद महीने में ही खराब हो गईं। मानक को दरकिनार कर की गई खरीद का खामियाजा अब ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। बेकार हो चुकी लाइटों की न तो मरम्मत हो सकी, न ही अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई की गई।
ग्रामीण मिंटू शर्मा, रामहरी, एसके गुप्ता, गुड्डू, अनिल, गुड्डू, किशोरी आदि ने लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा में लगाए गए स्ट्रीट लाइट में जमकर धांधली की गई है। ग्राम प्रधान, विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया स्ट्रीट लाइट लगाकर लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया है जबकि सभी लाइट कुछ ही दिनों में खराब हो गई। बरसात के मौसम में गली व रास्तों में विशैल सर्प निकलते हैं। अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं देता है, जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इसके अलावा गांव की नालियां भी जाम हो गई है। बरसात का पानी सड़कों पर बहता है। परफार्मेंस ग्रांट के तहत ग्राम सभा के विकास के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए दिया है लेकिन जिम्मेदार उसका दुरूपयोग करने में जुटे हैं।
खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।