श्यामदेउरवां क्षेत्र के ग्राम सभा बासपार कोठी के टोला पिपरा में मामूली विवाद के चलते दो समुदायों में मारपीट हो गई, जिसमें दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है। घायलों को सीएचसी परतावल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। श्यामदेउरवां क्षेत्र के बासपार कोठी टोला पिपरा निवासी राम किशुन ने पुलिस को दिए गये तहरीर में बताया कि 16 जून को गांव के ही इस्तेखार मौलाना उर्फ काजू, शमशेर आलम, सफीकुर्रहमान, अरबाज, सुलेमान, सद्दाम, जावेद, शहरे आलम, रियाज, मजबुल्लाह ने मेरे बेटे भोला व गांव के ही रामकेश की पिटाई कर दी थी। उस दौरान इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी। आरोप है कि थाने पर तैनात एक सिपाही ने डरा धमकाकर मामले में सुलह समझौता करा दिया था। समझौते के बाद से ही उक्त लोग धमकी दे रहे थे।शनिवार को रात घर पर सिर्फ बच्चे व महिलाएं ही थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी गोलबंद होकर लाठी-डंडा व हाकी समेत अन्य हथियार लेकर हमला कर दिये। हमले में हमारी पत्नी पूनम देवी, बेटा भोला,पट्टीदार सुभावती देवी, विवेक,बहन शकुंतला के बेटे भोला घायल हो गए। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पर श्यामदेउरवां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी परतावल में भर्ती कराया। सुभावती व विवेक की हालत गंभीर है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।