गोरखपुर। आगामी रक्षाबंधन त्योहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा आज जनपद में कई स्थानों पर मिलावटी तथा असुरक्षित खाद्य पदार्थों के रोकथाम हेतु सघन छापामारी अभियान चलाया गया।टीमों द्वारा राप्ती नगर बस अड्डे पर बाहर से आया संदेहास्पद 70 किग्रा खोया तथा 3 कुंतल मिठाइयां जब्त की गई। रेलवे स्टेशन बस अड्डे से 3.5 कुंतल खोया तथा 1.5, कुंतल संतेहास्पद मिल्क केक जब्त किया गया। ज्यादातर खाद्य पदार्यों के कोई दावेदार नहीं मिले।केवल दो खोया विक्रेता अपना खोया प्रमाणित कर सके जिनसे नमूना लेकर खोया उनके कब्जे में दे दिया गई। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा मिलावटी संदेह में मेडिकल रोड पर 3 जगह छापा मारकर संदेहास्पद खोया,बूंदी,लड्डू, पनीर के कुल 7 और नमूने संग्रहित किए गए तथा दो स्थानों पर खराब गुणवत्ता की 75 kg मिठाई नष्ट की गई। टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य 2 डॉ सुधीर कुमार सिंह तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी द्वारा किया गया।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमा शंकर तथा प्रतिमा उपाध्याय मौजूद रहे।अब तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कुल 32 संदेहास्पद नमूने संग्रहित किए जा चुके हैं और इनकी रिपोर्ट आने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।