- अपहरण करने वाले युवक व उसके पिता का टीम ने खंगाला बैंक डीटेल
महराजगंज। अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अपहृत युवती का पता लगाने बिकापुर कोतवाली की टीम सोमवार को परतावल पहुंची। टीम ने परतावल कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर पहुंचकर अपहरण करने वाले आरोपी युवक व उसके पिता का बैंक डीटेल खंगाला। टीम ने आरोपी युवक के घर पर भी दबिश दी लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ा। आरोपी युवक के पिता से घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान टीम ने उसका टैबलेट जब्त कर लिया। आरोपी युवक के माता-पिता ने हृदय रोगी होने का हवाला देते हुए अपना बचाव किया।
जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा बीते नौ जनवरी 2024 को घर से स्कूल के लिए निकली और लापता हो गई। पुलिस को दिए गए तहरीर में छात्रा की मां ने बताया कि सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर मेरी बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली। लगभग 10 बजे उसके स्कूल से फोन आया कि वह एक फाइल लेकर गयी है कह दीजिए की जमा कर दें। जब मैंने बताया कि वह स्कूल गई है तो पता चला कि वह स्कूल नहीं पहुंची है। इसके बाद युवती का पता लगाना शुरू कर दिया। छात्रा की मां ने बीकापुर कोतवाली में अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा के मोबाइल का काल डीटेल खंगालना शुरू कर दिया। छात्रा के इंस्टाग्राम आईडी से पता चला कि वह परतावल के रहने वाले युवक से बात करती थी। अयोध्या पुलिस युवती का पता लगाने में जुट गई। सोमवार को अयोध्या के बिकापुर कोतवाली क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर गौरी शंकर पाल, उप निरीक्षक अविनाश त्रिपाठी, कांस्टेबल अभिषेक यादव व शिवानंद श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस के साथ उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में जाकर आरोपी युवक व उसके पिता का बैंक खाते का डीटेल चेक किया। इसके बाद टीम ने युवक के घर पर भी दबिश दिया। आरोपी के माता-पिता से घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने उनका टैबलेट जब्त कर लिया। आरोपी युवक के माता-पिता ने हृदय रोगी होने का मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपना बचाव किया।
क्राइम निरीक्षक बिकापुर गौरी शंकर पाल ने बताया कि आठ माह से छात्रा का पता लगाया जा रहा है। उसके मोबाइल नंबर और इंस्टाग्राम आईडी से जिस नंबर से बातचीत हुआ था वह परतावल का रहने वाला है। युवती अपने साथ लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लेकर युवक के साथ फरार है। आरोपी युवक व उसके पिता का बैंक डीटेल खंगाला जा रहा है। जांच के लिए उनका टैबलेट जब्त किया गया है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।