सातिवाली, दिनांक 9/8/2024 को हुई पत्रकार वार्ता के दौरान नागरिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सैनी अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया और सातिवली औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बात की उन्होंने ने बताया की नगरपालिका किसी भी तरह को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराती है लोग बदहाली में जीने को मजबूर है,किसी भी औद्योगिक क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण बात होती है रोड,पानी,साफ सफाई परंतु महानगरपालिका को इस क्षेत्र से सिर्फ एक बात से मतलब है वो है मनमानी टैक्स वसूलना ,जब सुविधाओं की बात आती तब आंख बंद कर लेता है,कितनी चिंताजनक बात है की 20- 20 वर्ष हो गए परंतु आज तक पानी की कोई सुविधा नहीं दे पाया है नगरपालिका,न ही भविष्य में देने की कोई योजना नजर आ रही है,नगरपालिका सातिवाली औद्योगिक क्षेत्र का कचड़ा भी उठाने का कोई प्रयास नहीं करती है,14 फीट के अंदर महलिया बनाने का अधिकार है परंतु इस काम के लिए भी नगरपालिका को पैसे देने पड़ते है,आम आदमी उस क्षेत्र के रहिवासी बदहाली में जीने को मजबूर है,कब नगरपालिका की नींद खुलेगी और वो इन समस्यों के निराकरण का प्रयास करेगा,देवेंद्र सिंह सैनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने कई राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों पे अपनी राय रखी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सैनी औद्योगिक जगत में बड़ी हस्ती के रूप में जाने जाते है,साथ ही साथ सामाजिक रूप से भी बहुत सक्रिय रहते है,समाजसेवा के कामों में भी अग्रणी भूमिका निभाते है,इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने एक बहुत ही ज्वलंत मुद्दे पे अपने विचार रखे की उत्तर भारत का बड़ा तबका आबादी के हिसाब से पालघर जिले में रहता है और जब उसे अपने गृह राज्य जाना होता है तो उसे ट्रेन पकड़ने के लिए बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है यहां से उसे टैक्सी आदि का सहारा लेना पड़ता है हजारों रुपए चुकाने पड़ते है,अन्य कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इतनी बड़ी आबादी होने के बाद वसई से कोई भी ट्रेन उत्तर भारत के लिए नहीं जाती इस ओर रेलवे का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयत्न पार्टी के द्वारा किया जा रहा है,राष्ट्रीय प्रवक्ता लालशेखर सिंह ने कुछ बहुत ही ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी,उन्होंने कहा की वसई विरार नायगांव तक कुल लगभग 28 लाख से अधिक आबादी रहती है,परंतु एक भी ऐसा अस्पताल नही है जिसमे किसी गंभीर मरीज को समुचित उपचार मिल सके मुंबई स्थित के ई एम, नायर जैसे अस्पताल यह कब खुलेंगे कब इसकी सुध ली जाएगी,जनता अस्पताल,पानी मांगती है उसे कजरी महोत्सव,दही हांडी, मैराथन पकड़ा दिया जाता है, हर बार यह कहा जाता है की पानी संग्रहण की क्षमता बढ़ गई है,परंतु टैंकर माफिया का चंगुल बढ़ता ही जा रहा है पानी लोगो की मूलभूत सुविधा है लेकिन उसके लिए भी कालाबाजारी चालू है,पैसा देना पड़ता अलग से पानी मिलने के लिए,मूलभूत सुविधाओं से लोगो की वंचित रखा गया है,बिजली,सड़क,पानी,स्वास्थ्य भी ये नगरपालिका लोगो को नहीं दे पा रहा है इसका मुख्य कारण है भ्रष्टाचार,जबतक यह खत्म नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होने वाला है,अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है,जिसे रोकने की बजाया और बढ़ावा मिल रहा है,नगरपालिका के सांठगांठ से यह काम चल रहा है,कब सत्ता,प्रशासन के लोग नींद से जागेंगे और सुध लेने और लोगो को निजात दिलाएंगे ये तो भगवान ही जाने,ऐसी ही तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी राष्ट्रीय प्रवक्ता लालशेखर सिंह ने,राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह समय समय पर राजनीतिक सामाजिक जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी पार्टी द्वारा आवाज उठाते रहते है,इस मौके पे राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सैनी,राष्ट्रीय प्रवक्ता लालशेखर सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।