वसई मुम्बई आदमी जब ठान लेता है तो सफलता को उसे चूमना ही पड़ता है,इसी का प्रत्यक्ष प्रमाण है अशोक कुमार यादव,परोलफाटा में अशोक कुमार यादव द्वारा अपने निजी आवास पर बड़े ही श्रद्धा भाव से बहुत ही विधि विधान से उच्च कोटि के आचार्यों द्वारा श्रावण मास के पवित्र पावन बेला में भगवान शिव का विधिपूर्वक रुद्राभिषेक कराया गया,अशोक कुमार यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं उनका संघर्ष और उनकी सफलता ही उनकी पहचान है,1996 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चलकर महाराष्ट्र की धरती पर आए और छोटी छोटी नौकरियों से शुरवात की और संघर्ष और कड़ी मेहनत और लगन के बल पर आज एक सफल उद्यमी है,दूसरो की सफलताओं से प्रेरणा लेने वाले अशोक कुमार यादव आज खुद एक प्रेरणा श्रोत है,यादव कुल के साथ साथ समस्त उत्तर भारतीय समाज के गौरव स्तंभ,उत्कृष्ट व्यक्तित्व,मृदुभाषी,सहज ,सरल प्रवित्ती,के व्यक्ति है,समाजसेवा में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहते है,परोलफाटा व्रजेश्वरी में ही इनका निज निवास है,वही पर इनकी फैक्ट्री है,अनामिका जाया प्रिंट के नाम से मशहूर भी है,बड़ी संख्या में कर्मचारी भी कार्यरत है,रुद्राभिषेक के अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के अग्रणी लोगो ने पहुंच कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया,आने वाले प्रमुख लोगो में मशहूर भवन निर्माता और समाजसेवी अजय सिंह ठाकुर, सी बी सिंह,मास्टर के आर सिंह,व्यवसाई अजय यादव,कैलाश यादव,योगेंद्र चौहान,और विजय जाधव आदि अन्य लोग रहे,इनके परिवार के लोग भी इस अवसर पर रुद्राभिषेक में भाग लिए और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया,परिवार में हीरावती यादव,आनंद अशोक यादव,अतुल अशोक यादव,और परिवार के कई लोग मौजूद रहे।