गोरखपुर।गोरखपुर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत हरिशंकर तिवारी के गांव में चला बुलडोजर,मूर्ति स्थापित करने को लेकर बन रहे चबूतरे को पुलिस-प्रशासन ने तोड़ा, बेटे विनय शंकर ने पोस्ट कर जताई नाराजगी।पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के पैतृक गांव चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज टाड़ा में उनकी प्रतिमा लगने की कार्रवाई को पुलिस और प्रशासन ने रोका प्रशासन और पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
बेटे ने कहा: उन्होंने कहा कि जिस कल्याण सिंह के जमाने में उनके पिता मंत्री रहे हैं, आज इस सरकार द्वारा सत्ता के अहंकार में अपमान किया जा रहा है।
वही विधानसभा में उठा हरिशंकर तिवारी का मुद्दा शिवपाल यादव ने उठाया हरिशंकर तिवारी का मुद्दा गोरखपुर में मूर्ति के लिए बन रहा फाउंडेशन तोड़ा गया था जिला प्रशासन ने फाउंडेशन पर बुलडोजर चलवा दिया था सपा विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया वही गोरखपुर में स्व. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे को तोड़े जाने के मामले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा ‘ये गोरखपुर वाले जानें यार ये सरकार का मामला नहीं है.’