रिपोर्ट हिमाशु यादव
जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे राजस्व विभाग के कर्मचारी लगातार एनटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ रहे है इसके बाद भी भ्रष्टाचार न तो कम हो रहा है न ही जिले के शीर्ष अधिकारी ही इसे रोकने की दिशा में अग्रसर होते नजर आ रहे है। ताजा मामला है कि गुरुवार 01 अगस्त की दोपहर लगभग 12.30 बजे के आसपास वाराणसी एनटी करप्शन की टीम ने जनपद के तहसील बदलापुर में छापेमारी करते हुए बिछाए अपने जाल में तहसील के सबसे भ्रष्टतम कानूनगो को फंसाया और घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
खबर है कि तहसील बदलापुर के निवासी सुभाष निगम नामक व्यक्ति ने एनटी करप्शन टीम वाराणसी को लिखित शिकायत किया कि तहसील बदलापुर के कानूनगो सुभाष चन्द सरोज जो लेखपाल से प्रमोट हो कर कानूनगो बने है के द्वारा कास्तकारो और पीड़ित जनों को खुलेआम लूटा जा रहा है शिकायत एसडीएम से लेकर जिला प्रशासन तक की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कानूनगो बगैर घूस लिए कोई काम नहीं कर रहा है।
एनटी करप्शन की टीम ने गम्भीरता से लिया और अपना जाल तहसील बदलापुर में बिछा दिया और केमिकल लगी नोट निगम को पकड़ा दिया। कानूनगो को जैसे ही कास्तकार निगम ने पांच हजार रुपए का घूस दिया पास खड़ी एनटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को दबोच लिया गिरफ्तार होते ही कानूनगो एनटी करप्शन टीम के जाल में फंसता हुआ देखकर कानूनगो इधर उधर की पैंतरेबाजी करने लगा लेकिन टीम ने उसकी एक भी नहीं सुनी। तत्काल कानूनगो को लेकर थाना बदलापुर पहुंची और वहां पर तुरंत लिखा पढ़ी करने के बाद घूसखोर कानूनगो को लेकर वाराणसी रवाना हो गई है।
घूसखोरी करते हुए कानूनगो की गिरफ्तारी की चर्चा एक दिने पूरे जिले में खासकर राजस्व विभाग में हो रही है