महराजगंज नगर पंचायत परतावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चारो तरफ पानी भरा है। जिस कारण अस्पताल परिसर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ मरीजों और तीमारदारों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। कई वार्डों में जलभराव के कारण मरीज और डॉक्टर दोनों वॉर्ड तक नहीं पहुंच पा रहें हैं ।अस्पताल परिसर में घुटनों तक भरा पानी हुआ है। मरीजों का कहना है कि बारिश के बाद करीब 1 फुट तक पानी भर जाने से वार्डों तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पानी निकासी के लिये कई बार योजनाएं बनी लेकिन,वह धरातल पर नहीं उतर पाई । वार्डों के अगल बगल बनीं नालियां बेकार हो चुकी है। लोगों को कहना है कि अस्पताल में जल निकासी के इंतजाम नहीं है। नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इससे पूरे बरसात का पानी अस्पताल परिसर में एकत्रित होने लगा है।
इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी ने बताया कि बारिश के बाद अस्पताल के मेन गेट और रास्ते में पानी भर जाता है। कई बार नगर पंचायत से भी स्थाई निदान के लिए कहा गया है। जल्दी कोई ना कोई हल निकालकर पानी निकासी करा दी जाएगी।