पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी: पर्यावरण विद वर्मा
भरतपुर- अब तक एक लाख से अधिक पौधे लगा कर उनका संरक्षण कर रहे राज्य सरकार से सम्मानित पर्यावरण विद बच्चू सिंह वर्मा के नेतृत्व में शहर के युवाओं द्वारा संचालित प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था भरतपुर टॉक्स द्वारा वन महोत्सव के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ विजय सिंह मदेरणा द्वारा किया गया। भरतपुर टॉक्स के सदस्यो ने बताया कि मिशन ग्रीन भरतपुर के अंतर्गत संस्था के सभी सदस्यो के सहयोग से शहर के हीरादास चौराहे से सेवर रोड के बीच डिवाइडर पर 551 छायादार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण विद वर्मा ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में भरतपुर टॉक्स संस्था ने पिछले वर्ष भी शहर के काली बगीची से शीशम तिराहे के बीच डिवाइडर पर 150 छायादार पौधे व कुम्हेर गेट से अखड्ढ चौराहे के बीच 50 छायादार पौधे लगा कर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया। कार्यक्रम समापन पर श्रमिकों को दुप्पटा व माला पहना कर सम्मानित कर उन्हे नाश्ता करवाया। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे। इस अवसर पर रूपेश खंडेलवाल, चिंटू शर्मा, चिराग गुलाटी, रानू पंडित, राहुल मदेरणा, गौरव किला, अभिषेक जैन, अरमान गोशी, सौरव गर्ग, कौशल गुप्ता, विनोद खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।