महराजगंज।श्यामदेउरवा 21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा में ग्राम प्रधान प्रधान जनार्दन यादव,एपीओ मनरेगा दिलीप कुमार गौतम ने ग्रामीणो के साथ महन्त अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम श्यामदेउरवा में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर शुभारंभ किया।
एसपीओ मनरेगा दिलिप कुमार गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 में आरंभ होने के बाद, हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला को अनमोल करने के महत्व पर बल देने का एक महान प्रयास है।योगाभ्यास जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है इसे जरूर करें और स्वस्थ्य रहें 65 लोगों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।