रूदौली अयोध्या!भीषण गर्मी में पशुओं के लिए तालाब ही सहारा हैं।खेतों से लौट रहे जानवरों का झुंड हो या दिन ढलने के बाद घोंसले में लौट रहे पक्षियों का समूह,आमा टिनिच गाँव में भरे तालाबों में इन सभी की प्यास बुझ जाती है। इन सभी तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था कि रूदौली ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटरा के प्रधान प्रतिनिधि सतीश चौहान के प्रयास से
आज हसनामऊ के तराई इलाका के सूखे पड़े तालाब को पानी से भराया गया बहुत से तालाब अगर सूखे हैं, तो कुछ पानी से लबालब भरे हुए भी हैं,जो पशुओं की प्यास बुझा रहे हैं। ग्राम इससे पशुओं को तो आराम है ही,गांव के लोगों को भी सुविधा हो गई है। नहाने धोने का काम चल जाता है। आसपास गांवों के पशु भी इस तालाब से पानी पी लेते हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश चौहान ने बताया,तालाब अगर भरे होंगे तो उससे ज्यादा लाभ पशु-पक्षियों को होता है। हमारे इलाके में अक्सर जंगली जानवर पानी की तलाश में आते है। ऐसे में भरे तालाबों में उनको पानी मिल जाता है। गाँव वालों के सहयोग से तालाबों की नियमित देखरेख की जाती है इन सभी कामों में गाँव वाले साथ भी देते हैं इस मौके पर उपस्थित मोहम्मद आलम,अशोक कुमार,मो.अहमद, मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू,रोजगार सेवक मनोज कुमार,राम
कुमार,मर्जीराम,व आदि लोग उपस्थित रहे!