महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के सर जेपी महिला महाविद्यालय केवटली के प्रांगण में विदेहराज स्मृति सेवा कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 2014 से हो रहे टैलेंट हंट प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों जूनियर व हाईस्कूल तथा परिषदीय गैर परिषदीय विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य उपस्थित होकर परीक्षा को लेकर अपने सुझाव रखें कार्यक्रम के आयोजक दीपक सिंह ने बताया कि हमारी संस्था 2014 से लगातार परीक्षा कर रही है जिसमें कक्षा 6 से 10वीं तक के बच्चे प्रतिभाग करते हैं जिसमें अव्वल छात्रों को मेडल प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। वही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा खेल पर ध्यान देना बहुत जरूरी है तथा इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। वहीं उपस्थित सभी ने इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर मिश्रा तथा संचालन शुभम काशी ने किया वही इस मौके पर प्रबंधक नन्हकऊ गुप्ता, इंजी. सुशील सिंह टिंकू, वीरेंद्र मिश्रा, दिलीप यादव, संदीप सिंह, राहुल राष्ट्रवादी, धीरज चौबे प्रधान, नंदलाल चौरसिया, एचपी तिवारी, पंकज सिंह, जटाशंकर सिंह, आदर्श सिंह, रमेश चंद्र मिश्र सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे।