रिपोर्ट हिमाशु यादव
जौनपुर। नौतपा का असर अब पूर्वांचल में दिखने लगा है। गर्मी और धूप से लोगों का हाल बेहाल है। सूर्यदेव के तपन से लोग पसीने से लबालब हो रहे हैं। नौतपा के पहले दिन यानी 25 मई शनिवार को दिन के साथ रात भी गर्म रही। दिन में हवा न चलने से अधिकतम तापमान बढ़कर 44.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 29.5 रिकॉर्ड किया गया। दूसरे दिन रविवार को भी सुबह से ही तेज धूप निकल गई, जिससे गर्मी से लोग परेशान दिखे और घरो में छिपन को मजबूर रहे।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं। इस सप्ताह के शुरुआत हवा में नमी के साथ ही बूंदाबांदी से हुई। दिन के साथ रात में भी लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, लेकिन अचानक मौसम बदल गया है। दो दिन से तेज धूप हो रही है और उमस भी अन्य दिनों की तुलना में बढ़ गई है। इस बीच शनिवार से नौतपा की भी शुरुआत हो गई।