श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के टाड़ी टोला निवासी फुल कुमारी के दरवाजे पर रखा ठेला शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पुलिस को दिए गए तहरीर में फुल कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग दस बजे हम सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए। सुबह उठे तो देखा कि दरवाजे पर रखा हुआ ठेला चोरी हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।