श्यामदेउरवां चौराहे पर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में शनिवार को दोपहर दो युवक चोरी करते पकड़े गए। दुकानदार ने उन्हें पकड़ कर श्यामदेउरवां पुलिस को सूचना दी। और दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
श्यामदेउरवां चौराहे पर स्थित जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर शनिवार को दोपहर एक बाइक पर सवार दो युवक आए। दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति से दो किलो सीमेंट मांगा। उसने सीमेंट दे दिया। युवकों ने उसे सौ रुपए का नोट दिया। गल्ला लाक होने के वजह से वह फुटकर लेने दुसरे दुकान पर चला गया। इतने में एक युवक ने पेचकस से गल्ले का लाक तोड़कर उसमें रखा हुआ बिक्री का 5850 रुपए निकाल लिया और जाने लगा। पुरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी होने पर दुकानदार ने उन्हें पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान मुम्बई के धारवी निवासी रहमतुल्लाह व अम्बेडकर नगर जिले के टांडा निवासी शहबाज के रूप में हुई। उनके पास से बाइक,मोबाइल व एटीएम भी बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।