महराजगंज।क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राकेश सिंह उम्र 55 वर्ष दरोगा राकेश सिंह बछरावां थाने में तैनात थे। जहाँ शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम के दरोगा राकेश सिंह को रोडवेज बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरोगा को टक्कर मारने के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बस की खोजबीन शुरू कर दी है।
हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार 3 मई 2024 की रात 12 बजे के आसपास हरचंदपुर कस्बे के चौराहे पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट बनाए गए मंगल सिंह के नेतृव में हाईवे से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।टीम के दरोगा राकेश सिंह के अलावा अन्य सुरक्षाकर्मी वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहे थे तभी लखनऊ की ओर से आ रही एक बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े दरोगा राकेश सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। बस रोडवेज की बताई जा रही है। मृतक दरोगा राकेश सिंह बछरावां थाने में तैनात थे।चुनाव के चलते उनकी ड्यूटी स्क्वायड टीम में लगी थी।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से बस की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक दरोगा का शव घर पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।