कल्याण l आजाद सनातन सेना द्वारा सनातन संस्कृति व सनातन धर्म के पुनरुत्थान हेतु किए गए कार्यों को देखते हुए जिजायु शैक्षणिक व सामाजिक संस्था महाराष्ट्र द्वारा साल व बुके देकर सम्मानित किया गया। जिजायु शैक्षणिक व सामाजिक संस्था को जैसे ही पता चला कि उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आजाद सनातन सेना द्वारा सनातन समागम एवं 551 श्रीराम चरित मानस वितरण कार्यक्रम में 51 महान विभूतियों को सनातन रत्न/श्री/गौरव से सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहें हुतात्मा अमर बलिदानी चन्द्र शेखर आजाद जी के वंशज, आजादी की लड़ाई में प्रथम गोली चलाने वाले अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी के वंशज सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष के संत – महात्मा उपस्थित रहे, तो तत्काल श्री अखिलेश पाण्डेय जी – निज सचिव संस्थापक/अध्यक्ष आजाद सनातन सेना से सम्पर्क कर 3 सदस्यीय टीम को महाराष्ट्र आमंत्रित कर आजाद सनातन सेना के संस्थापक/अध्यक्ष श्री संदीप पाण्डेय “जोगी” जी सहित निज सचिव संस्थापक/अध्यक्ष द्वय श्री अखिलेश पाण्डेय जी व श्री गिरीश चंद्र पाण्डेय जी को सम्मानित किया गया। जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था की तरफ से डॉ प्रमोद जाधव, डॉ शशांक फनाडे सहित सैकड़ों डॉ उपस्थित रहे।