गोरखपुर। फुटपाथ पर सोने वाले मजदूरों की असमय मृत्यु न होने पाए जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर एडीएम सिटी ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर दी जिसके नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे को बनाया गया। फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में मजदूरों को रखा जाए जिससे फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों की मृत्यु न होने पाए। एडीएम द्वारा बनाई गई संयुक्त टीम ने रात्रि में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रैन बसेरा पहुंचाया। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीवन को खतरे में डाल रात को फुटपाथ पर न सोएं नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में ही सोए।अंधेरा होते ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों के फुटपाथ पर मजदूरों से भर जाता था। अभी हाल ही में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के एमपी पॉलिटेक्निक के पास फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई थी हादसे के बाद भी शहर के फुटपाथ पर मजदूरों का बसेरा था।
डीएम , एसएसपी ने मजदूरों की सुध लेते हुए अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया था की कोई भी मजदूर शहर के प्रमुख चौराहों के पास रात के समय फुटपाथ पर मजदूरों या किसी निराश्रितों के न होने का निर्देश दिया था । जिसके अनुपालन में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम गोलघर, धर्मशाला बाजार, गोरखनाथ रोड, यातायात तिराहा, काली मंदिर, खजांची चौक, पैडलेगंज में अभियान चलाकर फुटपाथ खाली कराया। सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को पास के रैन बसेरा में पहुंचाया जिससे मजदूर और निराश्रित कि दुर्घटना से मृत्यु न होने पाए।