महराजगंज । गरमी शुरू होते ही फुड प्वाइजनिंग ने रविवार को परतावल ब्लाक के बड़हरा बरईपार के आठ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी का इलाज सीएचसी परतावल में चल रहा है। पीड़ितों में एक तीन वर्षीय बच्ची समेत 50 वर्षीय पुरुष शामिल है। पीड़ितों को लगातार उल्टी-दस्त हो रहा है।
बड़हरा बरईपार निवासी अशोक 50 वर्ष के घर शनिवार की शाम को मछली बना था। परिवार में अशोक की पत्नी सिताबी 45, पुत्री रीमा 16, शिवानी 08, प्रियंका 09, शिवांगी 03, बेटा राजवीर 06, सूर्या 05 वर्ष आदि सभी ने मछली खाया था। रविवार की सुबह सभी ने दूध का खोया खा लिया। कुछ ही देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी दस्त शुरू हो गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर दोपहर बाद सभी इलाज कराने सीएचसी परतावल पहुंचे। जहां इलाज चल रहा है।
अधीक्षक डाक्टर राजेश द्विवेदी ने बताया कि गर्मी के वजह से भोजन पचा नहीं जिसके वजह से लोग बिमार हुए हैं।