महराजगंज जौनपुर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में आज सोमवार के दिन चारों गांव में सगरा तालाब के किनारे बने मां शारदा देवी धाम में विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. सी. पाण्डेय उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि चारों धाम में आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जिस तरह से जिला अध्यक्ष डॉ. अतुल दुबे के नेतृत्व में दिव्य प्रतिमा हमारे आराध्य देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है बहुत ही सराहनीय है तथा यह भी बताया कि सुल्तानपुर जिले में हमारे संगठन के जांबाज सिपाहियों द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। धीरे-धीरे अब हर जिलों में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की जाएगी वही जिला कमेटी को सहदय धन्यवाद भी दिया तथा क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने जनता को संबोधित करते हुए कहां की भगवान परशुराम के आने से पूर्व हमारे द्वारा मंदिर परिसर को प्रकाशित किया गया और यहां का वातावरण और मंदिर की भव्यता को देखकर इंटरलॉकिंग एवं सगरा तालाब को अमृत योजना के तहत तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा वही सभी अतिथियों का जिला अध्यक्ष एवं कमेटी द्वारा अंग वस्त्र देकर भगवान श्री परशुराम का चित्र सभी को भेंट किया गया तथा माता शारदा देवी मंदिर पुजारी दिनेश मिश्रा उर्फ सुनील ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर स्वामी श्याम जी महराज, विजयानन्द महराज,जय नारायण मिश्र, विजय नारायण, राज नारायण, संतोष मिश्रा, राकेश दुबे, वीरेंद्र मिश्र, रामजीत उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय, सुरेंद्र प्रसाद तिवारी, नागेंद्र मिश्र, श्याम मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, सुभाष मिश्रा दीपक मिश्रा, भैया लाल उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा, दिनेश शुक्ला, पंकज उपाध्याय, यादवेंद्र दत्त तिवारी, यादवेंद्र सिंह उर्फ लवकुश, राजकुमार पाण्डेय, अवधेश उपाध्याय, उमापति पाण्डेय, अमरपाल तिवारी, रमेश मिश्र, निलेस मिश्र, प्रयास उपाध्याय, श्याम राज सिंह, आजाद सिंह प्रधान, संतोष तिवारी प्रधान, राहुल मिश्रा प्रधान, राकेश मिश्रा प्रधान, नीरज मिश्र, रंकज मिश्र, सिद्धार्थ सिंह, संदीप सिंह डॉ. महेश मिश्र, सहित माताएं बहने तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।