रिपोर्ट हिमांशु यादव
जौनपुर। सभी परिषदीय विद्यालयों मे स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ सहायक प्रभारी स्वीप डा गोरखनाथ पटेल ने कम्पोजिट विद्यालय मियांपुर में स्कूल चलो अभियान रैली एवं मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए इस अभियान की शुरुआत किया।
रैली के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने क्षेत्र में घूम घूम कर सभी बच्चों को स्कूल भेजने और 25 मई को मतदताओं से मतदान करने की अपील की। बच्चों ने “हम सबने ठाना हैं, स्कूल हमें जाना है। सब बढ़े स्कूल चले। जागे है जगाना है। सभी मतदाताओं को मतदान करना हैं। भैया बहना भूल न जाना सभी बच्चों को स्कूल है आना” मम्मी पापा भूल न जाना 25 मई को वोट करना, आदि जैसे गगनभेदी नारों के साथ क्षेत्र में बच्चों, शिक्षकों ने सभी बच्चों को स्कूूल भेजने और मतदान करने की अपील करते हुए रैली में चल रहे थे और प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना चाहिए। इन स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ किताबें, खाना, एंव ड्रेस, स्वेटर, जूता मोज़ा, व अच्छे व योग्य अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जाता है और सभी बच्चों को अपने अपने घरों व मुहल्लें के लोगों को 25 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित करना है। सभी मतदाता मतदान करें, इसके लिये गांव व शहर सभी जगहों पर लोगों को जागरूक होना है। मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर उदयभान कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। लोग अपने बच्चों का नाम स्कूल में अवश्य लिखवाएं।