रिपोर्ट हिमांशु यादव
गुजरात के सूरत में कारोबार करने वाले जौनपुर मूल के व्यापारी रामआसरे का 15 मार्च को आगरा फोर्ट के सामने अपहरण कर लिया गया। पिनाहट के जंगल में बंधक बनाकर अपहर्ताओं ने 50 लाख रुपये फिरौती मांगी। पता चलने पर पुलिस और सिटी जोन की एसओजी टीम ने कारोबारी को मुक्त कराया। एक अपहर्ता को भी पकड़ा गया। दो अन्य फरार हैं। व्यापारी को आगरा बहाने से बुलाया गया था।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि रामआसरे (55) मूलरूप से जौनपुर के निवासी हैं। सूरत में मशीन का कारोबार करते हैं। नीलेश उनके पार्टनर हैं। रामआसरे पूर्व में बर्फ फैक्ट्री की मशीनों की मरम्मत करते थे। पिनाहट निवासी विजय तोमर सूरत में उनके साथ काम करता था। वह वहां से काम छोड़ आया था। विजय तोमर ने रामआसरे को फोन किया। बताया कि उसके गांव में एक बर्फ की फैक्टरी है। मशीन में कुछ गड़बड़ी है। मरम्मत के 50 हजार रुपये दिला देगा। यदि मशीन ठीक नहीं होती है तो दूसरी मशीनें लगाने का काम भी दिलवा देगा।