महराजगंज (जौनपुर)विद्यालय प्रबंधन समिति व प्रधानाध्यापको की एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में लोगों को संबोधित करते हुए एबीएसए किरण पाण्डेय ने कहा सरकारी स्कूल कान्वेंट स्कूलों को पूरी तरह मात देते नजर आ रहे हैं। निपुण लक्ष्य की प्राप्ति अभिवावक अध्यापक के सहयोग से ही संभव हो रहा है। दीक्षा एप के प्रयोग से छात्रों को विषय वस्तु समझाने में आसानी होती है। ऐसे में अध्यापक अधिक से अधिक इस दीक्षा एप का उपयोग करें। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को ड्रेस,जूता मोज़ा, स्वेटर,वैग, किताबें नि: शुल्क प्रदान की जा रही है। गांव के सरकारी स्कूलों का भौतिक परिवेश शहरों के कान्वेंट स्कूलों से बहुत बेहतर है।नए सत्र में अभिवावक अधिक से अधिक बच्चों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाएं।
एड़ियों पंचायत के के पाण्डेय ने कहा ग्राम पंचायते प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में कायाकल्प योजना के 14 पैरामीटरो को पूरा करेगी। राष्ट्रीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के टाप टेन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के उमानाथ यादव,उमेन्द्र प्रताप सिंह,सीपी मिश्रा,राकेश सिंह,केशव सिंह, महेंद्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, संदीप सिंह, सत्यनारायण यादव एआरपी समेत अनेकों लोग मौजूद थे।