रमेश गुप्ता विशु की रिपोर्ट
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील अमेठी का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र, बीआरसी सेंटर, भूलेख अनुभाग, अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग आदि का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण अभियान के दौरान फॉर्म 6, 7 व 8 के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों तथा अब तक फीडिंग की स्थिति के संबंध में जानकारी ली एवं लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता वोटर बनने से छूटने न पाए। इसके अलावा उन्होंने 100 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन की स्थिति, सेक्टर मजिस्ट्रेटरों द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण की स्थिति आदि की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने अभिलेखागार का निरीक्षण कर पत्रावलियों के रखरखाव आदि का जायजा लिया, संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वसूली की स्थिति की जानकारी ली तथा अमीनों के माध्यम से समयांतर्गत वसूली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण कर चकबंदी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकार अमेठी लल्लन, तहसीलदार अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।