महराजगंज। मंगलवार को महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम श्यामदेउरवा स्टेडियम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता को झंडी दिखाकर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुभारंभ किया। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खेल महोत्सव के तहत सांसद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि खेलो इंडिया के तहत खेल की स्पर्धा गांव तक पहुंचाई जाए। सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना व उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके । इस दौरान दौड़ और कबड्डी ,खो-खो, कुश्ती, समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की इस पहल से गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। जिससे वह काफी खुश हैं ।
इस दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख आंनद शंकर वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, बीडीओ श्वेता मिश्रा, युवा नेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह, उमेश गुप्ता, वेद प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे।