सिंगरामऊ जौनपुर मंगला माता मंदिर मल्लूपुर सोन चिरैया पर मूर्ति स्थापना दिवस उपलक्ष्य में श्री राम कथा के सातवें दिन श्याम जी महराज का आगमन हुआ और श्री राम कथा में पंडित वेंकटेश्वर महाराज जी ने राम बनवास से लेकर के हनुमान जी द्वारा माता सीता की खोज की कथा रामचरितमानस का चौपाइयों के द्वारा संगीत में एवं व्याख्यान रूप में श्रोतागण को सुनकर मंत्र मुक्त किया। सातवें दिन कथा में अतिथि रूप में पधारे परम पूज्य स्वामी श्याम जी महराज का आगमन हुआ और उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर में मंगला माता की पूजन दर्शन के पश्चात व्यास पीठ पर पूजन वह कथावाचक पंडित वेंकटेश्वर महाराज का माल्यार्पण करके अंगवस्त्र को को भेंट किया इसके पास कर महाराज जी द्वारा मंदिर पुजारी राजकिशोर पांडे जय मां मंगल देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक दीनदयाल पांडे व भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंह सिकन्दर मौर्य सहित उपस्थित सभी श्री राम कथा आयोजकों को अंग वस्त्र भेंट किया उसके पश्चात कथा पंडाल में पूज्य स्वामी श्याम जी महाराज का माल्यार्पण करके उनका भव्य स्वागत किया गया मंदिर पुजारी राज किशोर पांडे दीनदयाल पांडे दिन सत्य प्रकाश पांडे सिकंदर मौर्य निखिल पांडे समेत उपस्थित सभी भक्तगणों ने भाव विभोर होकर के स्वामी जी महाराज का स्वागत एवं माल्यार्पण करके आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर स्वामी जी महराज ने मंदिर की प्राचीनता व उसकी ऐतिहासिकता देख करके अति प्रसन्न हुए इस मौके पर मंदिर पुजारी राजकिशोर पांडे दीनदयाल पांडे सिकंदर मौर्य भाजपा मंडल अध्यक्ष निखिल पांडे श्रीनाथ पाल ।दूधनाथ यादव राज बहादुर यादव उमाशंकर मनोज सिंह पूर्व प्रधान गोलू पंडित रौनक सिंह समेत सैकड़ो श्रोता महिलाएं एवं भक्तगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। मंदिर पूजा राज किशोर पांडे ने श्याम जी महराज वह सभी श्रोतागों का आने के लिए आभार प्रकट किया।