सिंगरामऊ जौनपुर क्षेत्र के मंगला माता मंदिर मल्लूपुर सोनचिरैया पर मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें श्री राम कथा का आयोजन जय मां मंगला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया है 6 फरवरी को श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें कलश स्थापना के साथ श्री राम कथा प्रवचन पंडित वेंकटेश्वर महराज नैनागढ़ द्वारा किया गया। आप को बताते चलें प्रतिवर्ष माघ शुक्ल पक्ष बसंत पंचमी पर मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जाता है। पंडित आचार्य वेंकटेश्वर महाराज जी ने आज कथा का शुभारंभ किया और श्री रामचरितमानस के महात्म के बारे में कथा प्रेमियों को बताया।
वही सती के प्रसंग के बारे में भी रामचरितमानस के चौपाइयों एवं प्रवचन के माध्यम से सुनाया ।शिव सती संवाद एवं सती द्वारा भगवान श्री राम की परीक्षा के बारे में बतलाया और नारी चरित्र के बारे में भी विशेष करके प्रसंग सुनाए वही मंदिर के पुजारी राजकिशोर पांडे ने बताया कि
इस कथा का समापन 13 फरवरी2024 को होगा तथा 14 फरवरी को हवन पूजन एवं आल्हा गायन प्रसाद वितरण होगा। आल्हा गायक राष्ट्रीय कलाकार भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत आल्हा सम्राट फौजदार सिंह द्वारा किया जाएगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर के क्षेत्र वासियों एवं भक्तगणों में भारी उत्साह है। इसमें मौके पर सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।