महराजगंज जौनपुर श्री सीताराम नाम महायज्ञ व नौ दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा के प्रथम दिन स्थानीय क्षेत्र के भटपुरा स्थित बाबा परमहंस विद्यालय में भव्य कलश यात्रा रथ,गाजे,बाजे,के साथ धूम धाम से निकाली गयी यात्रा में गाजे बाजे व रथ पर सवार राम लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की झांकी को प्रमुख पति व भाजपा नेता पताका झंडा विनय सिंह दिखाकर यात्रा को रवाना किया।कथा व्यास उमादास महाराज ने शंखनाद कर कलश यात्रा को पूरे क्षेत्र में उदयभानपुर कोल्हुआ सहित दिव्य स्थानों का भ्रमण कराया।जिसमें क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने सर पर कलश रखकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर कथा स्थल पहुचे ।शोभायात्रा का समूचा मार्ग हरिनाम,जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।कलश यात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। यज्ञ के मुख्य यज्ञमान धर्मेंद्र कुमार सिंह ने रामचरित मानस की आरती उतारी। कथा पंडाल में गणेश पूजन, हनुमान पूजन कर कलशों की स्थापना करायी गयी
कथा वाचक श्री उमादास ने कहा कि सत्संग और संत की कृपा से जीवन को मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में तीन चीजें मनुष्यता, सत्संग और संत कृपा बड़ा बनाती है। सद्कर्म मनुष्य को पूर्ण बनाते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीराम चरितमानस जीवन जीने की कला सिखाती है।इस कलश यात्रा में विशाल सिंह सूर्य प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अरूण प्रताप सिंह,विनोद सिंह, राजेश सिंह मुन्ना, केशरी यादव,भीम यादव,फूल चंद,सतीश सरोज,पूर्व प्रधान सूबेदार यादव,भोला प्रसाद सेठ बुलाकी राम,
रमाशंकर,जयसिंह ,शिवशंकर,अखिलेश यादव,राजाबाबू,विनय,अंकित ,
आशुतोष, कृष्णा सरोज सहित सैकड़ों श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।