वसई – विरार नालासोपारा सहित समस्त उत्तर भारतीय हितो के रक्षार्थ हमेशा तत्पर रहने वाले राजनीतिक दल बहुजन विकास आघाड़ी पुरूस्कृत उ. भारतीय विकास संस्था द्वारा इस वर्ष उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2024 गालानगर नालासोपारा पूर्व मे हजारों की संख्या उ. भारतीय समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति मे धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे लोकनेते विधायक हितेंद्र ठाकुर द्वारा उ.भारतीय स्थापना दिवस पर समाज के लिए सेवाधर्म का उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवक महिला / पुरूष , डाँक्टर, अध्यापक,स्कूल संचालकों,व लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता से जुड़े लोगो को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडे ने आह्वान करते हुए कहा उ.भा.समाज के प्रति संस्था निष्ठावान है और हमेशा उनके हितार्थ आवाज उठाते रहेंगे,इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए विधायक हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि जरूरी नहीं कि ऐसे मंचों पर नेता ही भाषण करे, समाज के प्रति जो भी मार्गदर्शक जो विभिन्न क्षेत्रों मे अपना सर्वस्व योगदान दे रहे उन्हें भी आमंत्रित कर सुनना और समझना चाहिए, और सभी प्रवासी नागरिकों को संस्कृति आदान प्रदान करना चाहिए महाराष्ट्र की संस्कृति का प्रचार उ.प्र. मे करे, तो वहाँ की संस्कृति का प्रचार यहां भी हो तो आपसी संबधों की मजबूत सेतू का निर्माण होगा। विशेष अतिथियों मे पूर्व महापौर रूपेश जाधव ,उप महापौर उमेश नाईक, पूर्व सभापति भरत भाई मकवाना,नीलेश देशमुख,सरिता प्रमोद दूबे, स्वामी रविंद्र जी महराज, भवन निर्माता संतोष तिवारी सहित तमाम समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शाम 6 बजे से प्रारंभ हुए उ.भारतीय स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृंतिक कार्यक्रम मे सुर संग्राम विजेता मोहन राठौड़, लोकगायक दीपक सुहाना ,राकेश तिवारी ‘बबलू’ सहित भोजपुरी के तमाम गायकों की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष: राजेश पाण्डेय,उपाध्यक्ष राम सिंह प्रमुख सलाहकार के. डी. शर्मा, विभाग प्रमुख विजय तिवारी (गुड्डू) महामंत्री शैलेश तिवारी,कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, सह कोषाध्यक्ष रविंदर उपाध्याय ,विभाग प्रमुख विजय सिंह (डब्लू), संजय कुँवर सिंह,शेखर मिश्रा सलाहकार रामपाल सिंह, अजय सिंह , दिवाकर शुक्ला ,पियुष सिंह,पं. महेंद्र शर्मा, प्रवक्ता अजय तिवारी व मुकेश तिवारी व रामदरश पाल आदि लोगो का सहयोग सराहनीय रहा। प्रमुख सलाहकार विजय तिवारी ‘गुड्डू’,ऐसे तो संस्था में विभाग प्रमुख की पदवी निभाते है परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय के साथ संस्था के लिए राम लक्ष्मण की जोड़ी जैसा साथ निभाते है,संस्था के बहुत ही सक्रिय सदस्य सफल व्यवसायी अजय सिंह भी सामाजिक कार्यों में बहुत ही बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाते है,अजय सिंह बहुत सहज सरल स्वभाव,धर्मपरायण,सदाचारी है,विजय गुड्डू तिवारी बहुत ही कर्मठ और मृदुभाषी है,विजय गुड्डू तिवारी ने कार्यक्रम मे उपस्थित नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना!