गोरखपुर।गोरखपुर के डीआईजी रेंज आनंद कुलकर्णी व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने आज गोरखनाथ इलाके में पैदल गश्त करते हुए गोरखनाथ मंदिर में दाखिल हुए। डीआईजी ने गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से परखा मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि गोरखपुर रेंज में आने वाले चारों जिले के पुलिस कप्तानों को उन्होंने हाई अलर्ट पर रखा है।डीआईजी के साथ एसएसपी व एसपी सिटी भी मौजूद रहे।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्सन सुनिश्चित कर दिया है।ट्रैफिक डायवर्जन के अलावा खुफिया पुलिस को भी तैनात किया गया है।22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस पूरी तरीके से चौकस व मुस्तैद है। डीआईजी ने पहले गोरखनाथ मंदिर के बाहरी इलाके का मुआयना किया।आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद वह गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे।मुख्य द्वार से पैदल मंदिर में दाखिल होने के बाद बने हुए सभी चेक पोस्ट को उन्होंने चेक किया।सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। डीआईजी ने निरीक्षण के बाद संतुष्टि भी जताया।उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूरे रेंज में शांति व्यवस्था कायम रहे और यह कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो।