साधारण परिवार के आदित्य सिंह उर्फ अंगद सिंह पिछले 10 सालो से मुंबई में पढ़ाई कर रहे है और 9 सालो से क्रिकेट खेल रहे है,काफी संघर्षों भरा जीवन रहा है,पिता गांव में एक छोटे किसान है और दादा जी रिटायरमेंट होके घर पर रहते है,लेकिन कहते है न की जहा चाह वहा राह आदित्य सिंह हमेशा से कुछ अलग करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपने प्रिय खेल क्रिकेट को चुना और फिर शुरू हुआ कड़ी मेहनत और संघर्षों का सिलसिला और और फिर मुंबई क्रिकेट क्लब और फिर अंडर 16,फिर अंडर 18 खेलने के बाद अपने प्रदर्शन के दम पर मुंबई अंडर 23 में सिलेक्शन हुआ यह जूनियर रणजी के हिसाब से खेला जाता है इस सफलता के साथ आदित्य सिंह ने न सिर्फ अपने गांव अकौनी अपितु पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर उनके इस सफलता से सभी परिवार वाले और क्षेत्र वाले बहुत ही खुश है।