रिपोर्ट-रमेश गुप्ता विशु
बचाव में पीड़ित ने लाइसेंसी बंदूक से चलाई गोली दो घायल ट्रॉमा सेंटर रेफर
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।
तिलोई अमेठी । थाना मोहनगंज क्षेत्र के पूरे रामसिंह मजरे मिर्जागढ़ में एक व्यक्ति को पुलिस की मुखबिरी करना भारी पड़ गया, हिस्ट्री सीटरों ने घर में घुसकर मारपीट करके दहशत फैलाने का प्रयास किया वहीं बचाव में पीड़ित ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए गोलियां चलाई जिसके चलते दो लोग घायल हो गए हैं,पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया , गोलीकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी ने अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर थाना अध्यक्ष को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।
विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे राम सिंह निवासी जहीर अली पुत्र जाबिर एवं गांव के ही हिस्ट्री सीटर राम कुमार सिंह उर्फ रजवल पुत्र रामनरेश सिंह के बीच पुलिस से मुखबारी करने का काफी दिनों से विवाद चल रहा था, इस विवाद के चलते शनिवार की रात 10:30 बजे के करीब रामकुमार सिंह अनिल सिंह त्रिभुवन सिंह पुत्र रामनरेश सिंह शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजा पुत्र अज्ञात रंजीत सिंह पुत्र रामदयाल निवासी नसीराबाद थाना जगदीशपुर ने एक राय होकर जहीर अली के घर पर धावा बोलकर दरवाजा तोड़ते हुए घर में घुसकर मारपीट किया एवं फायर करते हुए दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया इसी बीच जहीर अली ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया जिसके चलते गोली लगने से रंजीत एवं शैलेंद्र घायल हो गए इसी बीच जहीर अली द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जहां से घायल रंजीत एवं शैलेंद्र को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जहां पर उनकी हालत सामान्य बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ रामकुमार सिंह उर्फ रजवल की तहरीर पर पुलिस ने दो ज्ञात एवं एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बीती रात 10:30 बजे के करीब दो पक्षों में विवाद होने के कारण गोलियां चली थी जिसमें जहीर पुत्र जाबिर की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147 ,148, 323, 504 ,506 ,452, 307, 427 ,आईपीसी की धारा के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके रामकुमार सिंह को गिरफ्तार किया है । वही रामकुमार की तहरीर पर जहीर अली ,सद्दाम पुत्र जाबिर एवं एक अज्ञात के खिलाफ धारा 323, 504 ,506 ,307, आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जहीर अली एवं सद्दाम को भी गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेल भेजा रहा फिलहाल इस खूनी संघर्ष के चलते पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि राम सिंह पुरवा गांव में दोनों पक्षों की ओर से अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है, घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा हैं।
थाना मोहनगंज क्षेत्र के पूरे रामसिंह मजरे मिर्जागढ़ में बीती रात हुए गोली कांड में नाम जद अभियुक्त रामकुमार उर्फ रजवल पुत्र रामनरेश के ऊपर अमेठी सहित बाराबंकी रायबरेली लखनऊ जिले में विभिन्न थानों में 31 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं बताया जाता है कि रजवल थाना मोहनगंज का टॉप टेन अपराधी भी है ,वही त्रिभुवन सिंह पुत्र रामनरेश सिंह जिसके ऊपर जनपद अमेठी सहित सुल्तानपुर में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वह हिस्ट्री सीटर है वही अनिल सिंह के ऊपर 17 आपराधिक मुकदमे अमेठी एवं सुल्तानपुर सहित अन्य कई जनपद में विभिन्न धाराओं में कई थानों में दर्ज हैं उसके बावजूद भी वे अपराधी खुले आम घूम रहे हैं, जिसके चलते पुलिस पर सवालिया निशान उठने लाजमी है
यदि मोहनगंज पुलिस उक्त टापटेन अपराधियों को समय से जेल देती तो यह घटना टल सकती थी।