महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस के मैदान में आज श्री राम कथा के चौथे दिन क्षेत्र के विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र एवं रामायण ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनौर के जिला न्यायाधीश प्रकाश चंद्र शुक्ल रहे जिन्हें सुजानगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख पं. कमल शंकर मिश्र के हाथों माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र देकर रामायण ग्रंथ दिया गया तथा जिला न्यायाधीश के हाथों कथा व्यास डा. संत शरण त्रिपाठी, माधव दास एवं सुधा पांडे का मंच से अभिनंदन एवं सम्मान किया गया उसी कड़ी में पूर्व प्रमुख कमला शंकर मिश्र, श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय पं. अमर नाथ पाण्डेय, राजदेव पांडे पूर्व क्षेत्राधिकार, श्री राम मिश्र, प्रोफेसर डॉ. सुमित सिंह आईआईटी बी.एच.यू, विजय सिंह प्रवक्ता, बद्री प्रसाद मिश्र, कैप्टन राम गुण मिश्र आदि लोगों को मंच से सम्मानित किया गया। अंत में सभी आगंतुकों का कथा संचालक पं हरिश्चंद्र द्विवेदी ज्योतिषी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्री राम कथा सुनने की अपील भी की गई।