बदलापुर । क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय ऊदपुरगेल्हवा में रविवार को उत्कृष्ट शिक्षक एवं उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह का आयोजन अटेवा की जिला संयोजक डा० यामिनी सिंह ने किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का उपहार है और संस्कार जीवन का सार। शिक्षा व संस्कार दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं यानी एक के बिना दूसरा अधूरा है। अगर किसी ने बहुत शिक्षा हासिल किया और शिक्षा के बल पर उसने देश-दुनिया में काफी नाम भी कमाया लेकिन उसमें संस्कारों की कमी है तो फिर वह शिक्षा किसी काम की नहीं।
वर्तमान समय में यह महसूस किया जा रहा है कि जैसे-जैसे शिक्षित नागरिकों का प्रतिशत बढ़ रहा है, वैसे-वैसे समाज के संस्कारों में गिरावट आ रही है. हमें संस्कारों का सौंदर्य बोध होना चाहिए और गुरुजनों का भी दायित्व है कि बच्चों को इसकी जानकारी देनी चाहिए। मुख्य अतिथि शुक्ल ने कहा कि पुस्तक वह साधन है जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं और नैतिक मूल्यों नैतिक शिक्षा तथा आदर्शों को भी स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में कहा कि न नई शिक्षा नीति लागू होने के पश्चात हमारी भारतीय शिक्षा में बहुत पलटवार हो सकता है। क्योंकि विद्यार्थियों का बोझ इसमें कम करने का जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी विद्यालय में वर्ष 1972-73 मैं पढ़ कर आज इस मुकाम को हासिल किया हूँ। इस इस विद्यालय का कण कण हमारे लिए नमनीय है। समारोह में अटेवा की जिला संयोजक डा0 यामिनी सिंह ने मुख्य अतिथि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल, डायट के प्राचार्य डा0 विनोद शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी, पीजी कालेज के प्रबन्धक श्याम सिंह तथा इन्टर कालेज के प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह् एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों ने 180 छात्र- छात्राओं को टी शर्ट तथा मोमेंटम देकर उनका हौसला आफजाई किया। उत्कृष्ट शिक्षिका सुमन सिंह, अन्नू त्रिपाठी, डा0 मधुलिका अस्थाना, नीतू सिंह, गीता गौतम आदि 60 लोगों को शाल देकर सम्मानित किया। आगन्तुकों के प्रति आभार प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुधीर सिंह तथा संचालन उपेन्द्र नाथ उपाध्याय ने किया। इस मौके पर लालसाहब लाला, राम सिंह, अरबिंद यादव, कुलदीप तिवारी बजरंग बहादुर गुप्ता, अनिल पाण्डेय, प्रमोद नारायण शुक्ल, आदि लोग मौजूद थे।