हिमांशु यादव की रिपोर्ट
कस्तूरबा कस्तूरबा बालिका विद्यालय खुटहन जौनपुर में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शशांक सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योगाभ्यास बहुत आवश्यक है योग के माध्यम से रोगों का निदान भी होता है बच्चों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसलिए बच्चों को प्रतिदिन योग अभ्यास करना चाहिए योग गुरु डॉ ध्रुव राज योगाचार्य के द्वारा बच्चों के करने वाले विशेष आसान ताड आसन वृक्ष आसन और धुव आसन गरुड आसन ‘ मयुर आसन प द ह स्हतान शीर्षासन सर्वांग आसान मयूर आसन पश्चिमोत्ताना आसान और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया योग गुरु डॉध्रुव राज ने कहा कि बच्चों के याददाश्त शक्ति को योग एवं प्राणायाम के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्ड नं अंजू खरवार ने कहा कि बच्चों की लंबाई भी योग के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है इस अवसर पर नेहा यादव कलावती यादव पूनम श्रीवास्तव दीपिका गुप्ता रुक मीना यादव प्रिया सिंह तुलसीराम व आशीष वर्मा उपस्थित रहे।