अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
मछ्लीशहर (जौनपुर) जौनपुर पत्रकार संघ के मछलीशहर इकाई के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रविवार को गंगा पैलेस में हुई। नवनिर्वाचित सदस्यो को शपथ दिलाकर उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है। पत्रकारिता में साहस, धैर्य एवं संयम जैसे गुण ही संवदेनशील व जिम्मेदार बनाते हैं। कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य संगठन को मजबूत करने व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगे। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस व पत्रकार एक सिक्के के दो पहलू है। पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताया। उन्होंने राष्ट्रहित में खबरें प्रकाशित करने को भी कहा। जिससे समाज को नई दिशा मिल सके। लेखन के समय यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि उस खबर के कहीं सामाजिक सदभाव छिन्न भिन्न नहीं हो जाये। खबरें राष्ट्र देश हित में होनी चाहिए। समाज में बुराइयों को अच्छाई के बदलने की शक्ति पत्रकार की कलम में ही होती है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने कहा कि समाचार पत्र और पत्रकार समाज का आइना होता है। समाज के प्रति उसके दायित्व बहुत अहम और व्यापक होते हैं। उसकी लेखनी लोगों को रास्ता दिखाती है। इसलिए उसका चरित्र, स्वभाव और नैतिक आचरण अधिकाधिक निर्मल होना चाहिए। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कहा कि पत्रकारो को समाज हित के लिए अपनी कलम चलानी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के संरक्षक लल्लन उपाध्याय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल पांडेय व महामंत्री आनंद सिंह सहित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अतिथियों ने नवनिर्वाचित सदस्यो का माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर कोतवाल युजवेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, विनोद यादव, विवेक चौरसिया, शिवाकांत तिवारी, अरुण सिंह, डा.अनिल यादव, डा. संतोष यादव, सौरभ सिंह, संजय सिंह, सतीश दूबे, प्रदीप दूबे, इंद्रेश तिवारी सहित भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
संचालन शरद कुमार सिंह ने किया।