अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज (जौनपुर)महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत कोबी गांव स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कोबी कुटी पर गोवर्धन पूजा कर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया इस मौके पर प्रातः भगवान का अभिषेक श्रृंगार एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए शाम 4:00 बजे से मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर के संरक्षक महंत रामानुजाचार्य जी ने बताया कि हर वर्ष अन्नकूट महोत्सव कुटी पर मनाया जाता है। जहां बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। तथा यह भी बताया कि यह मंदिर डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। तथा हमारे पूरे परिवार के द्वारा मंदिर की देखरेख की जाती है और वर्ष भर में कृष्ण जन्माष्टमी, रामनवमी, गोवर्धन पूजा तथा माघ के तृतीया को स्वामी जी का बैकुंठ उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस मौके श्रीधर मिश्र, महीधर मिश्र, रमेश मिश्र, दिनेश मिश्र, गणेश मिश्र, आचार्य मंसाराम तिवारी, गिरीश दीक्षित राकेश मिश्रा, नीरज मिश्रा, संतोष मिश्र व मनीष सिंह तथा सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।