अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
बदलापुर (जौनपुर) पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर में बुद्धवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संघ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया । मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक अजीत ने स्वंयसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर एस एस का उद्देश्य अनुशासन के माध्यम से हिन्दुओं को संगठित कर चरित्र प्रशिक्षण प्रदान करना है। और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हिन्दू समुदाय के लोगों को एक जुट करना है। संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक हिन्दु समुदाय को मजबूत करने के लिए हिन्दुत्व की विचारधारा को प्रचारित करे। उन्होंने कहा कि जैसे त्रेता युग में भगवान् श्रीराम जी ने शक्ति के नौ रूपों की आराधना करके आततायी रावण का वध किया था ठीक उसी प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितम्बर वर्ष 1925 में विजय दशमी के पावन पर्व पर डा केशव राम हेडगेवार ने नि:स्वार्थ राष्ट्र भाव से स्थापना किया था। उन्हीं के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए संघ उनके आदर्शों पर चल रही है। सौ से अधिक स्वंय सेवकों ने गाजे बाजे के बीच अश्व के पीछे पीछे नगर क्षेत्र में पथ संचलन किया। इस मौके पर सह जिला संघ चालक गणेश,, जिला प्रचारक प्रभात, अंजनी आशुतोष, सत्यम, विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, विनय सिंह, जटाशंकर सिंह, रमेश मिश्र, अमरपाल तिवारी व आकाश पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे। पथ संचलन का समापन पुन: पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ।