मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर- बेसिक विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड मड़ियाहू, रामनगर के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी।
1- कंपोजिट विद्यालय मुकुन्दपुर, वि0क्षे0- मड़ियाहू(निरीक्षण समय पूर्वान्ह 09:50 बजे):-
बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर, वि0क्षे0-मड़ियाहू का औचक निरीक्षण किया गया। श्री दशरथ राम प्रधानाध्यापक चिकित्सकीय अवकाश पर पाए गए। अन्य कार्यरत समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 237 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 148 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे अध्ययनरत कक्षा 8 के छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक नहीं पाया गया। तत्सम संबंध में संबंधित कक्षा अध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 291 छात्रों के सापेक्ष 240 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा पीएम श्री हेतु चयनित विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया गया।
2- कंपोजिट नेवादा प्रथम , वि0क्षे0-रामनगर (निरीक्षण समय 11:15 बजे):-
बीएसए द्वारा कंपोजिट विद्यालय नेवादा प्रथम, वि0क्षे0-रामनगर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त अध्यापक विद्यालय पर उपस्थित पाए गए।विद्यालय में नामांकित 262 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 172 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे शिक्षक-छात्र अनुपात प्राविधानित व्यवस्था के अनुरूप नहीं पाया गया। विद्यालय में मध्यान भोजन में रोटी सब्जी बनी हुई थी। जिसको उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चखा गया। विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। गत शिक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 262 छात्रों के सापेक्ष 172 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी। गत वर्ष विद्यालय को शासन द्वारा प्राप्त कम्पोजिट धनराशि रू0-75000 के सापेक्ष ₹50000 व्यय की गई पाई गई। प्रधानाध्यापक द्वारा अवशेष धनराशि के संबंध में बताया गया कि पीपीए फेल होने के कारण ₹25000 ब्यय नहीं किये जा सके। विद्यालय में प्रिंट रिच मटेरियल का अभाव पाया गया। जिसके कारण बी0एस0ए0 द्वारा प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।