गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक डेंगू को लेकर गोरखपुर सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनपद में तेजी के साथ पांव पसार रहे डेंगू पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर संबंध स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने मौजूद संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
छुट्टी पर चल रहे डॉक्टरों की छुट्टियों को निरस्त किया जाए, डेंगू वार्ड में साफ सफाई व मरीज को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का समुचित ख्याल रखा जाए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने देवरिया कांड में घायल बच्चे से मुलाकात
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने देवरिया कांड में घायल बच्चे से मुलाकात की। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा देवरिया की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी और कठोर कार्रवाई होगी। पूरे मामले की मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है। इसकी मॉनिटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषी अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी ।इस दुखद घटना में घायल हुए स्वर्गीय दुबे के पुत्र का गहन चिकित्सकीय इलाज जारी है। मैने बच्चे का कुशल क्षेम लिया है और उनकी तबियत में सुधार निरंतर जारी है। डॉक्टर्स लगातार निगरानी भी कर रहे हैं। इस वारदात के दोषी लोगों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जायेंगे न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ न हो इस अवधारणा पर सरकार कायम है और केस में न्याय होगा और होते दिखेगा भी।