स्वच्छता अभियान से सबसे बड़ा लाभ स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहेगा। हमें बीमारियों से मुक्ति मिलेगी,दवाओं पर व्यर्थ व्यय नहीं करना पड़ेगा। प्रदूषण का स्तर एकदम घट जायेगा गांव व देश का पर्यावरण हर दिशा में स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त हो जायेगा ।
परतावलl महराजगंज रविवार को गांधी जयंती सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा अहिरौली में सफाई महाअभियान चलाकर गांव में झाड़ू लगाई गई। ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने ग्रामीणो के साथ झाडू लगाया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में दो घंटे के लिए श्रमदान आवश्य करना चाहिए। जिससे गांव गली मोहल्ले व घर के आसपास स्वच्छता बनीं रहे। आनन्द शंकर वर्मा ने केंद्र और प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणो को जानकारी दी उन्होंने कहा कि स्वच्छता इस देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया। प्रमुख ने कहा कि गांधी जी का सपना था स्वच्छ भारत प्लास्टिक को हटाएं बीमारी को भगाएं सफाई बीमारियों से भी हमें बचाती है। इसलिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं झाड़ू उठाया है। हम सबको इस अभियान को गति देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान राधा देवी,रुदल प्रसाद, सहित ग्रामीण मौजूद थे।