गोरखपुर।गोरखपुर मण्डलायक्त अनिल ढींगरा ने जनपद के सौन्दर्यीकरण एवं विकासपरक योजनाओं की आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में पाइपलाइन व सीवरेज के लिए जो भी गड्डे खोदे जाए उनको तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कर दिया जाएं, कार्यों को अधूरा छोड़ने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी।
मण्डलायुक्त ने बताया कि गोरखपुर को स्वच्छ सुन्दर एवं उत्कृष्ट शहर बनाने हेतु शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराये जाने हेतु वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता करायी जायेगी। यह प्रतियोगिता पं0 दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के फाइन आर्ट के छात्रों के द्वारा करायी जाएगी। इसकी थीम प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की होगी। इस प्रतियोगिता में जो समूह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम व जीडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जो भी सड़के ली जाएं, उन्हें चिन्हित कर लिया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीईओ गीडा अनुज मलिक, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन के साथ रामगढ़ताल में उतरने वाले समुद्री क्रूज़ का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बताया गया कि क्रूज की तैयारियां अंतिम चरणों में है इसे अक्टूबर माह में झील में उतार दिया जायेगा। इस पर मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी सभी तैयारियां यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाए इस पर लापरवाही न बरती जाए।