गोरखपुर।गोरखपुर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में जनपद न्यायधीश के विश्राम कक्ष में बैठक की गई।
जनपद न्यायधीश ने कहा कि स्वच्छता अभियान आज के दौर में अहम है। बैठक में मौजूद जिले के अधिकारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान से अधिकाधिक संख्या में जनता को जोड़ने का प्रयास हो, ताकि इसे घर-घर तक पहुंचाया जा सके। स्वच्छता अभियान को लेकर उच्च न्यायालय भी तत्पर है।
बैठक में जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 2 अक्टूबर को जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अधीन प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।