मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
लखनऊ। शहीद भगतसिंह के अभिन्न मित्र क्रांतिकारी जयदेव कपूर के बेटे विजय कपूर बीते कुछ दिनों से लखनऊ के KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. क्रांतिकारी जयदेव कपूर में सेंट्रल असेंबली बम धमाके में भगतसिंह के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके चलते उन्हें काला पानी की सजा भी हुई. आजादी के बाद जेल से रिहा होकर भी उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा लगा दिया. लेकिन अब उनका परिवार सरकार और समाज उदासीनता से बदहाली में जीवन बसर करने को मजबूर है.
दुःख की इस घड़ी में देश में क्रांतिकारियों, शहीदों और सैनिक परिवारों के लिए कार्य करने वाले शहीद समरसता मिशन की टीम इस क्रांतिकारी परिवार की मदद के लिए पहुँची है. मिशन के उत्तरप्रदेश प्रभारी राहुल राधेश्याम ने बताया कि जयदेव कपूर जी के बेटे विजय कपूर का कुशलक्षेम जाना है, सुखद समाचार है कि वह फिलहाल खतरे के बाहर है, हाल ही में उनका एक सफल ऑपरेशन हुआ है. राष्ट्र के हर क्रांतिकारी, शहीद और सैनिक का परिवार, हमारा अपना परिवार है. और मिशन उनकी सेवा और देखभाल का उत्तरदायित्व सहर्ष लेता है.
इस दौरान जयदेव कपूर के पोते मयूर कपूर और बनारस मंडल संभाग के प्रभारी श्रवण निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहे।
क्रांतिकारी जयदेव कपूर जी के पोते मयूर कपूर ने बताया कि शहीद समरसता मिशन और मोहन नारायण जी का सहयोग सदैव हमारे परिवार को मिलता है. वह हमेशा हमारे दुख को अपना दुख जानकर हमारी सहायता को तत्पर रहते हैं. उन्होंने हमेशा आर्थिक संकट की घड़ी हमें जरूरी आर्थिक सहायता भी मुहैया की है. और इस बार भी पापा की तबियत को लेकर मैंने उन्हें बताया तो बिना देरी किए उन्होंने राहुल भईया को मदद के लिए भेज दिया और आर्थिक सहायता भी की।
आपको बता दें कि शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण है. और यह मिशन देश में बीते 16 वर्षों से शहादत के सम्मान और सामाजिक समरसता के लिए काम कर रहा है. और देश में आज सामाजिक बदलाव का पर्याय बन चुका है. जिनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं हैl