मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मा० प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी की आह्वान और भारतीय जनता नेतृत्व के निर्देशानुसार #मेरी_माटी_मेरा_देश अभियान में सहभागिता करने का कष्ट करें।
हम सभी कार्यकर्ताओं को ग्राम सभा / वार्डो के सभी कार्यक्रम संपन्न करने हैं।
1. ग्राम सभाओं में हर घर से मिट्टी और नगर क्षेत्रों में हर घर से एक चुटकी चावल का संग्रह करना है, जिसे एक कलश में भरा जाएगा।
2. प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है।
3. ग्राम के सरकारी विद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का शिलाफलक लगवाना है। (विद्यालय की किसी भी
दीवार पर लगाना, जहां सुरक्षित हो)
4. ग्राम और वार्डो में पंच प्रण की प्रतिज्ञा का सामूहिक कार्यक्रम करना हैं।
5. शहीदो के परिजनों, सेना से सेवानिवृत्त और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशवासियों के लिए ‘अमृत काल’ में दिये गए पंच प्रण निम्नवत हैं…
1. विकसित भारत के निर्माण का विराट लक्ष्य हो,
2. गुलामी की हर सोच से मुक्ति हो,
3. भारत की विरासत पर गर्व की भावना हो,
4. देश की एकता और एकजुटता को निरन्तर सशक्त करना हो और
5. अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखना हो
निवेदक:- रमेश चंद्र मिश्र
विधायक, बदलापुर, जौनपुर