कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर । कस्बे के एक मैरिज होम पर पुलिस की 2030 में व्यवस्थाओ को लेकर थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे व आस पास के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। और अनेक उपयोगी सुझाव दिये।
बैठक में 2030 मे पुलिस के संसाधनों को बढ़ाने, बढते साइबर क्राइम को देखते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में साइबर थाना स्थापित करने, थानों को हाईटेक करने, पुलिस के काम के लोड को देखते हुए उन्हें भी वीकली अवकाश देने सहित अनेक उपयोगी सुझाव बैठक में आये।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शेरसिंह मीणा, पीसीसी सदस्य जयप्रकाश दीक्षित, नरेश शर्मा खेडामैदा , सुभाष अर्रुवा, टैगोर स्कूल के निदेशक देवेन्द्र चौधरी, सतीश शर्मा एडवोकेट, ओमवीर बींजला मोहन नेता मानखेडा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।