कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर। विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी विधायक अनिल पाराशर के सात दिवसीय प्रवास के कार्यक्रमों के समापन के मौके पर रविवार को कठूमर कस्बे में भाजपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में कमल खिलाने व डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में प्रवासी विधायक अनिल पाराशर एवं यूपी के मांट विधायक राजेश चौधरी ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते महिला और दलित विरोधी अत्याचार की अनेक घटनाएं प्रदेश में हुई है। इसके अलावा बिजली के बिल, पेपर लीक के चलते लाखों युवकों के हितो पर कुठाराघाट हुआ है।
इस मौके पर दोनों विधायकों ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से एवं संभावित प्रत्याशियों से कमल के चिन्ह वाले प्रत्याशी को एकजुट होकर जीतने का आह्वान किया।
इस मौके पर विस्तारक वीरेंद्र चौधरी, विधानसभा प्रभारी राकेश फौजदार, जिला मंत्री नरेश गुप्ता, नपा चेयरमैन शेरसिहं मीना, पूर्व चेयरमैन सतीश चौधरी,मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, पूर्व विधायक रमेश खींची, विधानसभा प्रत्याशी रहे बाबूलाल मैनेजर, भाजपा के युवा नेता राजेश जाटव, युवा नेता ठाकुर सिंह पंवार , मुन्नी देवी,भीम सिंह गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, शिवचरण अवस्थी, गजेंद्र सिंह नरूका, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम शरण सिंह रेटी, जटवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द सिंह, सुनील गोयल, पंकज कटारा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कौशिक , विजयपाल चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
सम्मेलन से पूर्व भाजपा के टिकट के सभी दावेदारों ने बाइक रैली एवं डीजे के साथ बाइक रैली पूरे कस्बे में निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया जो लोगों के चर्चा का विषय रहा। कई दावेदारों ने तो रैली दर्जनों गांवों में घुमाईl