मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
जौनपुर जनपद के रामपुर में कचरे ढोने वाली गाडी से दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर 112 नंबर पर फोन करके प्रशासन को बुलाया गया ।प्रशासन मौके पर आकर मौका मुहाना किया कई घंटे समझाने बुझाने के बाद 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाया गया गाड़ी पर बैठ कर सीएससी रामपुर ले जाया गया जहां उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर के लिए रेफर कर दिया गया बनवासी परिवार इकट्ठा होकर रामपुर थाने पहुंचकर तहरीर देकर मुकदमा लिखवाने के लिए जीद पर अड़े रहे नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी बनवासी परिवारों का कहना था कि हमारे अगल-बगल कचरा डाला जाता है जिससे गंदगी और रोग फैलता है जहां एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री सफाई अभियान चला रहे हैं वही मुसहर बस्ती में कचरा फेंकने का कार्य किया जा रहा है जिससे बीमारी फैल रही है बनवासी परिवारों का कहना है कि क्या हम इंसान नहीं हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है बनवासी परिवारों का कहना है कि आए दिन कचरा वाली गाड़ी से किसी न किसी बच्चे का एक्सीडेंट होता रहता है इसलिए कचरा वाली गाड़ी हम इधर से नहीं जाने देंगे खास बात यह है कि ना तो गाड़ी पर नंबर है और ना तो गाड़ी पर नंबर प्लेट लगा है आखिर किसके सह गाड़ी चल रही है आखिर प्रशासन की निगाह इस पर क्यों अभी तक नहीं पड़ी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए इसकी जिम्मेदार कौन है और ना तो ड्राइवर के पास लाइसेंस है इतनी बड़ी लापरवाह आखिर जिम्मेदार कौन पूछता है नगर पंचायत रामपुर की जनताl