मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
जौनपुर। शहर के शाही पुल के पास स्थित प्रसिद्ध इमरती के व्यापारी बेनीराम के यहां वाराणसी से आई इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। गुरूवार के दिन लगभग 4:30 बजे अधिकारियों ने जब छापा मारा तो व्यापारी सकते में आ गया। टीम घंटों तक व्यापार में हुए लेन-देन का हिसाब देख रही थी। सूत्रों से पता चला है कि इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उक्त मिष्ठान व्यापारी की जिले में बिक्री अच्छी-खासी होती है और बिना बिल के ग्राहकों को मिठाई बेची जाती है। लेन-देन के सारे रिकॉर्ड को अधिकारियों की टीम खंगाल रही है। सूत्रों से पता चला है कि इनकम टैक्स में गोल-माल की बड़ी आशंका अधिकारियों को है। टीम की छापेमारी से शहर के अन्य बड़े व्यापारियों में भय व्याप्त है। अन्य व्यापारी सकते है में जौनपुर। बेनीराम इमरती वाले के यहां अधिकारियों की छापेमारी से अन्य व्यापारी सकते हैं। बतातें चलें कि शहरी क्षेत्र में कई ऐसे बड़े व्यापारी है जो इनकम टैक्स चोरी को लेकर विभागीय अधिकारियों के रडार पर हैं। सूत्र बतातें हैं कि अभी कई और व्यापारियों के यहां भी छापेमारी हो सकती है।